hardik pandya – Noida Headlines https://noidaheadlines.live Sat, 05 Apr 2025 03:05:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ‘मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं…’, MI की तीसरी हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल; जानें मैच के बाद क्या बोले कप्तान https://noidaheadlines.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/ https://noidaheadlines.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/#respond Sat, 05 Apr 2025 03:05:59 +0000 https://sancharnow.com/?p=28033 लखनऊ: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के 18वें सीजन में हालत खराब है। टीम ने सीजन में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का चौथा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ था। इस मैच में मुंबई ने अंतिम ओवर में 12 रन से हार मानी है। टीम को मिली इस हार के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत हद जिम्मेदार माने जा रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है।

खुद हार्दिक पंड्या भी लखनऊ के मिली हार के बाद काफी निराश दिखे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च कर दिए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था,जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना पाई।

गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।’ हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं।’

तिलक वर्मा पर हार्दिक ने क्या कहा?

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

]]>
https://noidaheadlines.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/feed/ 0