RUDRAPUR ANKIT MURDER CASE – Noida Headlines https://noidaheadlines.live Wed, 16 Apr 2025 10:52:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अंकित की हत्या का खुलासा, पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, वजह भी चौकाने वाली https://noidaheadlines.live/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/ https://noidaheadlines.live/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:52:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=28472 उत्तराखंड में पिता ने अपने बेटे को खौफनाक मौत की सजा दी। 15 साल के बेटे का मर्डर कर हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। रुद्रपुर में मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में हुई छठी कक्षा के छात्र अंकित गंगवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अंकित गंगवार के पिता देवदत्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित के पिता ने अंकित की चोरी करने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या की थी।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय में हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंकित के पिता उसे साइकिल में स्कूल के पास से ले जाते हुए दिखे।

इसके बाद जब पुलिस टीम से विस्तृत जांच की तो इस हत्याकांड के शक की पूरी सुई अंकित के पिता की और घूम गई। पुलिस ने जब अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ में अंकित के पिता ने बताया कि अंकित ने उनके वेतन में मिले 18 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। वह पहले भी उनके पैसे चुरा चुका था।

इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश होता था। अंकित की मां आरती भी अंकित का ही साथ देती थी। बुधवार सुबह चोरी का पता चलने पर उसके पिता ने अंकित को पीटा भी था। बेटे को लेकर घर में काफी कलेश भी होने लगा था।

इसके बाद अंकित के पिता ने अंकित को जान से मारने की योजना बना की और छोटे बेटे को स्कूल छोड़कर अंकित को अपने साथ सिडकुल क्षेत्र में ले गया और यहां अंकित की कमीज से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अंकित की मां की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चोरी करने की आदत से परेशान था पिता

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी पिता अपने बेटे अंकित की चोरी करने की आदत से बहुत परेशान था। बेटे द्वारा उनकी सैलरी से रुपये चुराने से नाराज पिता ने उसे खेत में लेजाकर उसका मर्डर कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

]]>
https://noidaheadlines.live/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/feed/ 0