West Bengal – Noida Headlines https://noidaheadlines.live Tue, 01 Apr 2025 03:30:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 पश्चिम बंगाल: गैस सिलेंडर विस्फोट में 4 बच्चों सहित 7 की मौत, जांच जारी https://noidaheadlines.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/ https://noidaheadlines.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/#respond Tue, 01 Apr 2025 03:30:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=27888 पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आग की बड़ी घटना सामने आई है. जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में हुए ब्लास्ट में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालें में 4 बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना घर में रखे एलपीजी सिलेंडर के फटने के बाद हुई. इस विस्फोट के बाद घर में रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे पूरा घर जल गया. इसी अग्निकांड में फंसकर परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

पाथर प्रतिमा इलाके में हुई घटना

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में सोमवार रात गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई. इस विस्फोट के बाद घर में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और एकाएक तेज विस्फोट होने लगे. कुछ ही देर में पूरे घर में आग फैल गई. गैस सिलेंडर और पटाखों के विस्फोटों की वजह से पूरा घर ढह गया.

कई किमी दूर तक सुनी गई आवाज

जब घर में विस्फोटों के बाद आग लगी तो उसकी गूंज कई किमी दूर तक सुनी गई. इससे आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग तेजी से घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन जब तक वे कुछ कर पाते, पूरा घर आग का गोला बन चुका था और किसी का भी अंदर घुसना संभव नहीं हो पा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

घटना में 4 बच्चों समेत 7 की मौत

दमकल की कई गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग लगने से घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

]]>
https://noidaheadlines.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/feed/ 0