Yeida – Noida Headlines https://noidaheadlines.live Tue, 08 Apr 2025 15:44:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 न्यू आगरा शहर: यमुना प्राधिकरण का मास्टर प्लान 2031 में शामिल, 12200 हेक्टेयर में बसेगा हरित और आधुनिक शहर https://noidaheadlines.live/2025/04/08/new-agra-city-included-in-yamuna-authoritys-master-plan-2031/ https://noidaheadlines.live/2025/04/08/new-agra-city-included-in-yamuna-authoritys-master-plan-2031/#respond Tue, 08 Apr 2025 15:44:33 +0000 https://sancharnow.com/?p=28173

संचार नाउ। उत्तर प्रदेश के तेजी से विकसित हो रहे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2031 में “न्यू आगरा सिटी” को आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है। यह शहर आधुनिक सुविधाओं, हरित वातावरण और योजनाबद्ध विकास के मॉडल पर आधारित होगा।

12200 हेक्टेयर में फैला होगा हरित शहर

न्यू आगरा शहर को 12200 हेक्टेयर भूमि में बसाने की योजना है। यह क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 156 से 165 तक फैला होगा। खास बात यह है कि यह शहर चंडीगढ़ की तर्ज पर ग्रीनलैंड सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें हर सेक्टर और सड़कों के साथ ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।

सात प्रकार की सड़कें और सुनियोजित सेक्टर

न्यू आगरा सिटी में सेक्टर साइज 800 मीटर x 1200 मीटर रखा गया है। शहर में सात प्रकार की सड़कें होंगी — जिनमें फास्ट रोड बाहरी इलाकों को जोड़ेंगी और अंदरूनी हिस्सों के लिए रेजिडेंशियल रोड अलग से बनाए जाएंगे। इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और भीड़भाड़ से मुक्ति मिलेगी।

जमीन के उपयोग का अनुपात इस प्रकार रहेगा:

  • 29% रेजिडेंशियल

  • 5% कमर्शियल

  • 17% इंडस्ट्रियल

  • 4% मिक्स्ड यूज

  • 22% ग्रीन स्पेस

  • 7% पब्लिक और सेमी-पब्लिक सुविधाएं

  • 16% ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क

लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब होंगे केंद्र में

इस शहर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इसमें मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा थीम पार्क, एम्यूज़मेंट पार्क और पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन स्पेस भी शहर की खूबसूरती और सुविधा को बढ़ाएंगे।

शिक्षा और स्वास्थ्य में भी नया मॉडल

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि शहर में स्कूल और अस्पताल को एक नए कांसेप्ट पर विकसित किया जाएगा, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह की संस्थाएं शामिल होंगी। इस परियोजना में 58 गांवों को शामिल किया गया है। यदि सहमति के आधार पर जमीन उपलब्ध होती है तो विकास प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, लेकिन यदि अधिग्रहण करना पड़ा तो 2 वर्ष का समय लग सकता है।

यह परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में आने वाले समय में रोजगार, निवेश और जीवन गुणवत्ता के नए अवसर लेकर आएगी। मास्टर प्लान के बाद अब जोनल प्लान की तैयारी की जा रही है, जिसे बोर्ड की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण का यह प्रयास उत्तर प्रदेश के भविष्य को हरित, सुव्यवस्थित और वैश्विक मानकों पर खड़ा करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।

ग्रीन और व्हाइट कैटेगरी उद्योग होंगे स्थापित

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए केवल कम प्रदूषण वाले ग्रीन और व्हाइट कैटेगरी के उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से:

  • इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम

  • सोलर मॉड्यूल

  • ऑप्टिकल लेंस

  • ईवी और हाइड्रोजन एनर्जी आधारित उद्योग शामिल होंगे।

इन उद्योगों का प्रदूषण स्तर 0-10% के बीच रहेगा, जिससे यह शहर वायु प्रदूषण की समस्या से बचा रहेगा।

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

न्यू आगरा शहर में पर्यटन की दृष्टि से भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि यह क्षेत्र न केवल औद्योगिक केंद्र बने बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हो।

]]>
https://noidaheadlines.live/2025/04/08/new-agra-city-included-in-yamuna-authoritys-master-plan-2031/feed/ 0
गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी होगी मजबूत https://noidaheadlines.live/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/ https://noidaheadlines.live/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/#respond Thu, 03 Apr 2025 13:34:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=27993 संचार नाउ। उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का फैसला किया है। इस कनेक्टिविटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, इंडस्ट्रियल पार्क और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स तक पहुंच आसान हो जाएगी। एक्सप्रेसवे के इस जुड़ाव से लॉजिस्टिक्स, व्यापार, और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे, जो मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा होगा, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच सीधी कनेक्टिविटी बनेगी। यह फैसला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के फायदे
नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी पहुँच – गगा एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे यात्री और लॉजिस्टिक्स कंपनियां सीधे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगी।

फिल्म सिटी को बढ़ावा – यमुना एक्सप्रेसवे के पास विकसित हो रही यूपी की पहली फिल्म सिटी में जाने के लिए यह नया रास्ता फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के लिए सुविधाजनक होगा।

औद्योगिक विकास को गति – यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले इंडस्ट्रियल पार्क और लॉजिस्टिक हब को उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों से जोड़ा जा सकेगा, जिससे उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

पर्यटन और व्यापार को लाभ – आगरा, मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे राज्य के पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर में नया अध्याय – गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का यह जुड़ाव न केवल ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा। इससे प्रदेश को देशभर के निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने में सहायता मिलेगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के 44 वे किलोमीटर से एक नया लूप बनाया जा रहा है जो यमुना एक्सप्रेसवे से सेक्टर 22 डी के पास आकर जुड़ेगा यह एक्सप्रेसवे 73.3 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे में बुलंदशहर और गौतम बुध नगर के गांव सम्मिलित है। इसके बनने से यमुना सिटी के सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर, फिल्म सिटी व इंस्टीट्यूशन सेक्टरो को लाभ होगा। यह एक्सप्रेसवे 130 मीटर व सेक्टर 21 व 28 के बीच मे जो रोड उसमें मिलेगा। वहाँ पर 100 – 100 मीटर के चार इंटरचेंज बन रहे है उसमें यह जुड़ेगा। इस कनेक्टिविटी से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।

]]>
https://noidaheadlines.live/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/feed/ 0